Rahul Gandhi meets Om Birla: राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से आपातकाल पर की गईं टिप्पणियों को लेकर जताई नाराजगी

0
108
Rahul Gandhi meets Om Birla राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से आपातकाल पर की गईं टिप्पणियों को लेकर जताई नाराजगी
Rahul Gandhi meets Om Birla: राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से आपातकाल पर की गईं टिप्पणियों को लेकर जताई नाराजगी

Rahul Gandhi Birla meeting, (आज समाज), नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मुलाकात कर सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं द्वारा संसद में आपातकाल पर की गईं टिप्पणियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित था और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल राव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल की लोकसभा अध्यक्ष के साथ एक शिष्टाचार भेंट थी।

बयानबाजी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित

वेणुगोपाल राव से जब सवाल पूछा गया कि क्या राहुल ने ओम बिरला के समक्ष सदन में उठाए गए आपातकाल के मुद्दे पर बातचीत की? इसके जवाब में वेणुगोपाल ने कहा] हमने सदन के संचालन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की और आपातकाल के मुद्दे पर भी बात हुई। विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आपातकाल पर बयानबाजी को नजरअंदाज किया जा सकता था। उन्होंने आगे कहा कि यह पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित था।

लोकसभा अध्यक्ष ने की थी आपातकाल लगाए जाने की निंदा

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने की निंदा की थी। इसके बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया था। बिरला ने कहा था कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था और मीडिया पर भी प्रतिबंध लगाए थे।

टिप्पणियां संसदीय परंपराओं का उपहास : वेणुगोपाल

वेणुगोपाल राव ने ओम बिरला को पत्र लिखकर बताया है कि लोकसभा में आपातकाल पर जिस तरह से बयानबाजी की गई, वह संसदीय परंपराओं का उपहास है। वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है। राहुल के विपक्ष का नेता चुने जाने के बाद ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने भी ओम बिरला मुलाकात की है।