Rahul Gandhi may stand for election from another seat: राहुल गांधी के दक्षिण भारत की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज

0
483

-अमेठी लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार किसी और सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। अमेठी के अलावा दक्षिण भारत की किसी सीट से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
-यूपी के चुनावी दंगल में बीजेपी को मात देने के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती 1995 के गेस्हाउस कांड को भुलाकर अपने धुर विरोधी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के लिए वोट मांगती नजर आ सकती हैं। लोकसभा चुनाव में सूबे में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती 12 रैलियां करेंगे।
-आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस में जाने के संकेत दिए हैं। अलका ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस से मुझे अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। लेकिन, ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी।