भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी हुए प्रेस से रूबरू

0
263
Rahul Gandhi interacted with the press during Bharat Jodo Yatra
Rahul Gandhi interacted with the press during Bharat Jodo Yatra

इशिका ठाकुर,करनाल:
राहुल गांधी नें पत्रकारवर्ता में कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को दबाया जा रहा है हिंदुस्तान में डर फ़ेलाया जा रहा है हिंदुस्तान को जो काटा जा रहा है एक जात को दूसरी जात से एक धर्म को दूसरे धर्म से चढ़ाया जाता है उसके खिलाफ यात्रा है और जो हमारे साथ लोग चल रहे हैं उनका भी लक्ष्य है इस यात्रा को तपस्या दे दे . हम अपने देश से प्यार करते हैं देश की जनता से प्यार करते हैं किसानों से गरीब लोगों से प्यार करते हैं और उनके साथ चलना चाहते है और जो तीन बातें हैं जो हम सब जगह कहते हैं भारत जोड़ो डर के खिलाफ खड़े हो नफरत मत करो एक खुदा है दूसरा मुद्दा जो हिंदुस्तान में इकनोमिक लिखी हुई है। मीडिया इंस्टिट्यूशन दो तीन चार लोगों के हाथ में है।

जब अर्जुन मछली की आंख में तीर मार रहा था तो उसने यह सोचकर नही मार था कि इसके बाद क्या होगा। राहुल गांधी पत्रकार के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें सवाल किया था कि यात्रा के बाद वह क्या करेंगेयात्रा से पहले के राहुल और अब के राहुल में क्या अंतर आया है इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि यह आप लोग तय करेंगे क्योंकि आप ही इसका आकलन कर सकते हैं मैं इस बारे में क्या बोल सकता हूं।

आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा कौन रहेंगे यह सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि यह सवाल तो आना ही है क्योंकि में स्ट्रीम मीडिया लगातार यात्रा को दिखाने की बजाय मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रहा है इसलिए इस तरह के सवाल आते है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब यह भी सवाल आएगा कि अगर कांग्रेश जीत हासिल करती है देश का प्रधानमंत्री कौन होगा।

 

Rahul Gandhi interacted with the press during Bharat Jodo Yatra
Rahul Gandhi interacted with the press during Bharat Jodo Yatra

विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन कांग्रेसी संगठन के नजर नहीं आ रहा इस सवाल का जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि संगठन कहां नहीं है सड़कों पर आपको संगठन नजर आ रहा है।

आप डर को दूर करने की बात कर रही हैं नफरत को मिटाने की बात करें है लेकिन छत्तीसगढ़ में सोनी सोरी जी एक एक्टिविस्ट है उनकी बिजली वहां की सरकार ने काट दी इस पर आप क्या कहेंगे देखने के बाद ही यह जो सवाल आपने मेरे सामने रखा क्या वह आप मोदी जी के सामने रख सकते हैं। उन्होंने मीडिया से ही सवाल करते हुए कहा कि मोदी जी मैं कितनी बार प्रेस वार्ता की है उन्होंने कहा कि प्रेस वार्ता न करने के पीछे बड़ा कारण है कि कहीं मीडिया उनसे कोई पेचीदा सवाल ना पूछ ले। सबसे पहली बात कांग्रेस ने कभी जात पात की राजनीति की है कांग्रेस ने कभी लोगों को डराया है इतिहास में कभी भी कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया आपने छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया वहां हम जाकर देखेंगे ,ऐसा है क्या अगर वहां पर कुछ भी गलत हो रहा तो मैं पर्सनली जाकर उस पर अपनी राय रख छत्तीसगढ़ सरकार पर्सनली वह सब नहीं कर रही होगी , वहां के कुछ स्थानीय मुद्दे रहे होंगे लेकिन हमारी कभी भी मंशा इस तरह की नहीं रही कि किसी को दबाया जाए।

क्या आप स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करेंगे यदि आप की सरकार आती है राहुल गांधी ने जवाब दिया कि इन सवालों का जवाब एकदम से नहीं दिया जाता . इस तरह के मामलों पर हम विचार अपनी कमेटी में करते हैं और सब कुछ आकलन किया जाता है और इसके बाद ही कुछ तय किया जाएगा . यह कहना बहुत ही सही नहीं होगा कि हम करेंगे या हम नहीं करेंगे . हम स्वीकार करते किसान को चारों ओर से घेरा जा रहा है उसे डायरेक्टली मारा जा रहा है डीजल पेट्रोल के दाम हो या फिर फूड प्राइस बीमा का पैसा देता है लेकिन उसे बीमा नहीं मिलता , उसे डायरेक्टली खाद के दाम से मारा जा रहा है कृषि कानून किसानों को मारने की एक कोशिश थी जैसे डिमॉनेटाइजेशन या फिर जीएसटी एक्सपोर्ट पॉलिसी से भी किसानों को दिक्कत आ रही है किसानों पर चारों ओर से आक्रमण हो रहा है मैं यह वादा करता हूं कोई भी कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसान पर यह आक्रमण बंद होगा यदि उद्योगपतियों का का पैसा माफ किया जा सकता तो तो हम कोशिश करेंगे कि किसानों का भी इसका लाभ मिले।

आप बेरोजगारी की बात करते हैं इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा यात्रा कर रहा हूं युवाओं से बच्चों से पूछो तो मुझे 5 जवाब मिलते हैं बच्चे कहते हैं आर्मी इंजीनियरिंग डॉक्टर वकील लेकिन क्या इन सब को यह रोजगार मिल जाएगा मात्र 10 परसेंट को जरूर मिलेगा , बाकी तो बेरोजगारी रहेंगे मेरे पास एक बच्ची आई मुझे आईएएस बनना है मैंने पूछा आपको पता है कितने आईएएस बनते हैं तो उसने कहा कई हजार तो मैंने कहा नहीं सो डेड सो वह बच्ची रोने लगी यानी के बच्चों से झूठ बोला जा रहा है उन्हें झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं।

करोड लोगों को रोजगार मिल सकता है और रिस्पेक्टबल रोजगार मिल सकता है स्मॉल मीडियम इंडस्ट्री को तोड़ दिया गया , यह रोजगार का एक बड़ा माध्यम था जीएसटी कोविड-19 डिमेटाइज ने देश में रोजगार भी कम किए हैं एक नाम बता दो जो छोटी कंपनी चलाता हूं लेकिन लाखों का मालिक हो गया . भारत के एक मैकेनिकल का नाम बता दो जो छोटे से बड़ा उद्योगपति बन गया हो , हमारा रोडमैप यह है कि जो छोटे उद्योग हैं उनको प्रोटेक्ट किया जाए उन्हें टेक्नोलॉजी के साथ ट्रांसफर किया जाए या दूसरा रोड मैप हमारा भी शिक्षा का यह सिखाता है सिखाने कोशिश करता है।

क्या आप तपस्वी हो गए हैं इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि यह देश तपस्वी ओ कहां है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का कोई किसान नहीं है जो मेरे से ज्यादा पैदल ना चल हम यह क्यों नहीं करे देखो मजदूर कितने किलोमीटर चलाएं क्योंकि हम तपस्या की रिस्पेक्ट नहीं करते यह चेंज लाना है यह देश तपस्वी ओं का देश है यह देश पुजारियों का देश नहीं है अगर इस देश को सुपर पावर बनना है तो तपस्वी आपकी रिस्पेक्ट करनी पड़ेगी किसानों की रिस्पेक्ट करनी पड़ेगी।
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल कि आप  राजनैतिक है या तपस्वी तो उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए तपस्या जरूरी होती है तभी वह काम सिद्ध हो सकता है।

 

 भी पढ़ें : मॉडर्न किड्स प्ले स्कूल में हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

ये भी पढ़ें : नई अनाज मंडी के गेट पर किया आढ़तीयो ने जोरदार स्वागत

Connect With Us: Twitter Facebook