Rahul Gandhi has no moral right to stay in the house – Rajnath Singh: राहुल गांधी को सदन में रहने का नैतिक अधिकार नहीं-राजनाथ सिंह

0
221

 नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा के सदस्यों ने आज घेरा। उनके मेक इन इंडिया नहीं यह रेप इन इंडिया हो गया है। राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर भाजपा सदस्यों ने संसद में राहुल गांधी को घेरा। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से पूरा देश आहत हुआ है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और ऐसे बयान देने वाले सदस्य को सदन में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। सदन में भाजपा सदस्यों के भारी हंगामे के बीच इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। संसद की कार्यवाही जब दोबारा प्रारंभ की गई तब रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और ऐसे बयान देने वाले को इस सदन का सदस्य रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी के बयान से यह सदन और पूरा देश आहत हुआ है।
सिंह ने कहा, ” देश एक निर्यातक देश के रूप में खड़ा हो जाए इसलिए प्रधानमंत्री जी ने ‘मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर बल दिया है। ‘मेक इन इंडिया के साथ जिस तरह की तुकबंदी सदन के वरिष्ठ सदस्य राहुल गांधी द्वारा की गयी है, उससे पूरा देश आहत हुआ है। उनको सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि जब भाजपा की महिला सांसदों द्वारा राहुल गांधी से माफी की मांग की जा रही थी और जब राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा राहुल गांधी को सदन का सदस्य बनने का नैतिक अधिकार नहीं है, उस समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सदन में मौजूद थे। नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर 12:15 बजे के तक के लिए स्थगित कर दी।