नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद कैप्टन सतीश शर्मा केशव को कंधा देने के लिए राहुल गांधी पहुंचे। बता दें कि कैप्टन सतीश राहुल गांधी के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी के अच्छे मित्र थे। बुधवार को गोवा में कैप्टन सतीश शर्मा का निधन हो गया था। कैप्टन सतीश गांधी परिवार के करीबी रहे। कैप्टन सतीश एयरलाइन कंपनी में पायलट थे बाद में उनका आगमन राजनीति में हुआ जिसका कारण भी राजीव गांधी थे। शर्मा को पहली बार 1986 में राज्यसभा जाने का मौका मिला था। यही नहीं राजीव गांधी की मौत के बाद अमेठी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें जीत मिली थी। कैप्टन सतीश शर्मा 1993 से 1996 के दौरान पीएम नरसिम्हा राव सरकार में पेट्रोलियम मंत्री भी थे। इस दौरान पेट्रोल पंपों के आवंटन को लेकर विवाद छिड़ गया था और उनकी भूमिका को लेकर भी कई बातें कही गई थीं। यही नहीं शर्मा की ओर से किए गए पेट्रोल पंपों के आवंटन को 1997 में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द भी कर दिया था और 50 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई थी। हालांकि कोर्ट ने इस पेनल्टी को बाद में समाप्त कर दिया था।