Rahul Gandhi ने खुद को ट्विटर पर डिसक्वालिफाइड सांसद लिखा

0
231
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi ने खुद को ट्विटर पर डिसक्वालिफाइड सांसद लिखा

आज समाज डिजिटल, (Rahul Gandhi): कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद होने के विरोध में कांग्रेस ने आज देशभर में संकल्प सत्याग्रह किया। उधर, राहुल ने ट्विटर पर अपना बायो बदलकर खुद को डिसक्वालिफाइड सांसद लिख दिया। पार्टी महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े पार्टी नेता राजघाट में धारा 144 लागू होने के बावजूद रविवार सुबह वहां पर सत्याग्रह करने पहुंच गए। इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज तक हम चुप रहे हैं तो आप हमारे परिवार का अपमान करते गए।

  • संसद की सदस्यता रद करने के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

एक आदमी का कितना अपमान करोगे : प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा, मैं पूछना चाहती हूं कि एक आदमी का कितना अपमान करोगे। मुझ पर केस लगा दो, लेकिन सच यह है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद की थी। इससे एक दिन पहले गुजरात स्थित सूरत की अदालत ने उन्हें ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि सजा के ऐलान के कुछ ही देर बाद उन्हें अदालत ने जमानत भी दे दी। राहुल ने 2019 में कर्नाटक की एक चुनावी रैली में विवदित बयान देते हुए कहा था कि सारे मोदी चोर क्यों होते हैं। इसी को लेकर बीजेपी ने उनपर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

सूरत की अदालत ने राहुल को सुनाई थी दो साल की सजा

सूरत की अदालत ने इस पर राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है और मैं देश के लिए आवाज उठाता रहंूगा। उन्होंने यह भी कहा था कि कि चाहे उन्हें मारो-पीटो या जेल में डालो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सवाल पूछता रहंूगा और सरकार को जवाब देना होगा। ये बातें वह अडाणी मामले में कर रहे थे। वहीं लंदन में भी उनपर देश विरोधी बयान देने के आरोप हैं और इसको लेकर भी उन्होंने सफाई दी है। राहुल ने कहा कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे। वह कोई सावरकर नहीं हैं गांधी हैं, माफी नहीं मांगेंगे।

कोर्ट के फैसले के विरोध में सत्याग्रह कर रही कांग्रेस : बीजेपी

बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रियंका गांधी के बयानों पर पलटवार किया। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कानून के अनुसार राहुल की लोकसभा सदस्यता रद की गई है। उन्होंने कहा, कोर्ट के फैसले के विरोध में ही कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है और यह सत्याग्रह के नाम पर दुराग्रह है। गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है।

यह भी पढ़ें : 99th Mann Ki Baat: देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान, नारी शक्ति को मेरा सलाम : मोदी

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.