Punjab Political News : राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा : मालविंदर सिंह कंग

0
7
राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा : मालविंदर सिंह कंग
राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा : मालविंदर सिंह कंग

Punjab Political News (आज समाज), आनंदपुर साहिब : संसद में गत दिवस नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान पर जहां भाजपा में गुस्सा है। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने उनके बयान का समर्थन किया है। ज्ञात रहे कि गत दिवस संसद में उस समय हंगामा हो गया था। जब राहुल गांधी ने हिंदू शबद को लेकर भाजपा पर तंज कसा था। जिसके विरोध से ही संसद के अंदर व बाहर भाजपा नेता बवाल कर रहे हैं। इसी बीच मालविंदर सिंह कंग ने राहुल के बयान से सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

श्री आनंदपुर साहिब से आप सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि राहुल गांधी ने (संसद में) पूरे हिंदू समुदाय पर नहीं, बल्कि भाजपा की तरफ से की जा रही नफरत की राजनीति पर बात की है। कंग ने कहा कि मैं भी वहां (लोकसभा) था जब राहुल गांधी ने भाजपा की राजनीति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने पूरे समाज के लिए बात नहीं की है। भाजपा के लीडर होना ही हिंदू समाज नहीं है।

भाजपा की राजनीति नफरत की राजनीति है आपस में लड़ाने की बात करते हैं। इसको लेकर ही राहुल गांधी ने बात कही है, जो गलत नहीं है। राहुल गांधी ने शिव भगवान का जिक्र किया, गुरु नानक देव का भी जिक्र किया था। कंग ने कहा कि जब बाबर का बोलबाला था, तानाशाही थी, तब गुरु नानक देव ने भी बाबर को जाबर कहा था। इसलिए राहुल गांधी ने लोकसभा में जो कहा वह केवल भाजपा के लिए कहा था।

भाजपा को ले डूबेगा उसका अहंकार

आप सांसद ने कहा कि भाजपा को सत्ता का अंहकार है। भाजपा नेता यह समझते हैं कि वे धर्म के नाम पर लोंगो को बेवकूफ बनाते रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। यदि ऐसा होता तो भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरप्रदेश में इतनी बड़ी हार का मुंह ने देखना पड़ता। कंग ने कहा कि यदि भाजपा ने अपना रवैया न बदला तो आने वाले समय में वह इससे भी कम सीटें जीतेगी।

SHARE