Rahul Gandhi congratulates Prime Minister on his birthday: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई

0
267

 नई दिल्ली। राहुल गांधी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी को 69वें जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी को उनके 69वें जन्मदिन की बधाई। कामना करता हूं कि वह सदा स्वस्थ और खुश रहें।’ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पटनायक ने इस अवसर पर मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं।’पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने भी प्रधानमंत्री को उनके 69 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। मोदी को टैग करते हुए पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन के लिए आशीर्वाद दें।’