Rahul Gandhi Calls Nitish Kumar: पीएम पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर नीतीश नाराज

0
163
Rahul Gandhi Calls Nitish Kumar
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार। 

Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Gandhi Calls Nitish Kumar, नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने पर सियासी गलियारों में लगातार हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन इंडिया की दिल्ली में इसी सप्ताह मंगलवार को हुई चौथी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खड़गे को गठबंधन की ओर से पीएम पद का प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद कहा जा रहा है कि ममता व केजरीवाल के इस सुझाव से बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं।

राहुल गांधी ने नीतीश को मनाने के लिए की बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश को मनाने के लिए उनसे फोन पर बातचीत की है। जेडीयू नेता हालांकि नीतीश की नाराजगी की बात जहां खारिज कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि इंडिया की चौथी बैठक में ममता ने खड़गे का नाम पीएम पद के लिए आगे करके नीतीश कुमार को झटका दिया है। राहुल ने शुक्रवार सुबह नीतीश से बात की।

कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया : जेडीयू

जेडीयू सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने ममता और केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया है। ममता बनर्जी और केजरीवाल ने गठबंधन की बैठक में कहा था कि खड़गे देश के ‘पहले दलित प्रधान मंत्री’ हो सकते हैं, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। सूत्रों की मानें तो ममता व केजरीवाल के इस सुझाव से नीतीश और आरजेडी प्रमुख लालू यादव असहज हो गए थे और दोनों बैठक से जल्दी निकल गए। वे अंत में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं हुए थे।

तेजस्वी यादव ने नीतीश से की मुलाकात

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। शुक्रवार को तेजस्वी और लालू को ईडी के सामने दिल्ली में पेश होना था, लेकिन दोनों ही नेता पटना में थे। तेजस्वी से हुई मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। इसके अलावा बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर कई दिनों से चल रही है और इस पर भी नीतीश-तेजस्वी की बातचीत होने की चर्चा है।

सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया का दिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को जंतर-मंतर पर जुटे। शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा करने व नियमों के उल्लंघन के आरोप में लोकसभा व राज्यसभा के 146 सांसदों को निलंबित किया गया है। वे 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सदन के अंदर रोज नारेबाजी कर रहे थे। इसी के विरोध में सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट के बैनर तले ‘इंडिया’ ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook