Rahul Gandhi asked the defense minister Rajnath on not writing the name of China.: राहुल गांधी ने चीन का नाम नहीं लिखने पर रक्षामंत्री राजनाथ से पूछे ये पांच सवाल….

0
298

नई दिल्ली। चीन के साथ भारत के तनावपूर्ण स्थिति और भारतीय सैनिकों केमारेजाने पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया। पीएम मोदी की चुप्पी और रक्षा मंत्री के ट्वीट में चीन का नाम नहीं होने पर कड़ा विरोध किया। बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में बीस जवान शहीद हो गए। इस संदर्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर संवेदना दिखाई। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षामंत्री के ट्वीट में चीन का नाम नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही रक्षामंत्री से इस संबंध में सवाल किए।

कांग्रेस के पूर्वअध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह के ट्वीट को टैग कर पांच सवाल दाग दिए। उन्होंने पूछा, ‘आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम नहीं लिखकर आपने भारतीय सेना का अपमान क्यों किया? संवेदना जताने के लिए दो दिन क्यों लगे?’ इसके अलावा राहुल ने आगे पूछा, ‘जब जवान शहीद हो रहे थे तब आप रैलियों को संबोधित क्यों कर रहे थे? क्यों खुद छिप गए और क्रोनी मीडिया को सेना पर सवाल उठाने दिया?’ अपने आखिरी सवाल में उन्होंने पूछा, ‘आखिर क्यों बिकाऊ मीडिया को भारतीय सरकार के बजाय सेना पर दोष मढ़ने दिया गया?’