Rahul Gandhi appeared in Surat court in defamation case : सब मोदी चोर हैं…के मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी

0
368

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सूरत की कोर्ट पहुंचे। मानहानि मामले की सुनवाई के लिए राहुल सूरत की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। गुजरात के एक भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर मोदी समाज का अपमान करने को लेकर मानहनि का दावा किया है। विधायक पूर्णेश मोदी ने साल 2019 में यह मामला दर्जकराया था। राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने दर्ज शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहकर मोदी समाज का अपमान किया है। सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने राहुल गांधी को एक हफ्ते पहले अपना अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। सूरत पश्चिम सीट से विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?