कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा की मध्य प्रदेश में नेता इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की हालांकि अब तक कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई कार्रवाईनहींकी गई है। कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई दी थी कि उन्हें इमरती देवी का नाम नहीं याद आ रहा था तो उन्होंने आइटम शब्द का प्रयोग कर दिया था अपनी सफाई के लिए उन्होंने कहा कि इसमें कोई आपत्तिजनक नहीं है। राहुल गांधी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कमलनाथ ने किया वह उन्हें पसंद नहीं और वह इसे बढ़ावा नहीं देते हैं, चाहे कोई भी हो। राहुल गांधी की नाराजगी वाली बात पर कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा कि वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगेगे। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की राय है और वह माफी नहीं मांगेंगे। राहुल गांधी ने कहा, ”कमलनाथ जी मेरी पार्टी से हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता, जिसे कमलनाथ जी ने इस्तेमाल किया। मैं इसकी तारीफ नहीं करता, चाहे कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ‘मैं सोचता हूं कि हमारे देश में महिलाओं के साथ व्यवहार में हर स्तर पर सुधार की जरूरत है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या उनके सम्मान की, या फिर बिजनेस, सरकार या दूसरे क्षेत्रों में उन्हें जो जगह दी जा रही है…हमारी महिलाएं हमारा गर्व हैं