दिनेश मौदगिल, Ludhiana News: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार को पंजाब पहुंच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल और प्रियंका अपने पंजाब दौरे के दौरान स्वर्गीय गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचकर उनके परिवार के साथ मुलाकात करेंगे और दुख सांझा करेंगे। इससे पहले बीते कुछ दिनों में कई बड़े नेता स्वर्गीय गायक सिद्दू मूसेवाला के गांव पहुंचकर उनके परिवार के साथ दुख सांझा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : उपायुक्त मुकुल कुमार ने शाहबाद में दूसरे दिन के सायं सत्र का किया शुभारंभ
कांग्रेस पार्टी संगरूर लोक सभा उपचुनाव में सिद्धू मुसेवाला को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती थी
जिनमें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, भारत भूषण आशू, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ,पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, दिल्ली के सांसद हंसराज हंस, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, मनजिंदर सिंह सिरसा, पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा, प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल सहित कई बड़े नेता मानसा के गांव मूसा पहुंचकर स्वर्गीय गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार के साथ दुख सांझा कर चुके हैं। यहां जिक्र योग्य है कि स्वर्गीय गायक सिधु मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था। ऐसी भी चर्चाएं सामने आईं कि कांग्रेस पार्टी संगरूर लोक सभा उपचुनाव में सिद्धू मुसेवाला को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती थी। यहां यह भी जिक्र योग्य है के 29 मई को स्वर्गीय गायक सिद्धू मूसेवाला का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था।