Rahul Gandhi खटकड़ कलां में बोले पंजाब में कांग्रेस जीत रही है, जनता हाथ को थामे रखे

0
104
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Gandhi,प्रो. जगदीश,पंजाब: बलिदानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां, बंगा (एसबीएस नगर) में वीरवार को बाद दोपहर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वायनाड के सांसद ने भारतीय संविधान की रक्षा को लेके लोगो से संवाद रचाया l चुनाव प्रचार बंद होने के कुछ घंटे पहले लोगों को संबोधन करते कहा कि पंजाब में कांग्रेस जीत रही है l सभी लोग हाथ पर विश्वास रखे l भारतीय संविधान वचाएगे l

श्री आनंदपुर साहब लोक सभा सीट से चुनाव मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला को वोट करे l सिंगला पहले भी संसद रहे है, गरीब मजदुर, किसान, महिलाओं के मुद्दे मसले कांग्रेस ने हल किए l उन्होंने कहा की देश की सर्वुच पंचायत के लिए कांग्रेस को वोट करे इस मौके पर राहुल गांधी का सम्मान भी किया l वे लोगो से संबोधन होने से पहले शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा तथा उनके परिजनो की समाधि पर गए l पुष्प अर्पित करके नमन कियाl

इस मौके उनके साथ उमीदवार विजय इंदर सिंगला, तरलोचन सिंह, गुरिकबाल कौर बबली, कुलवर्न सिंह, रणजीत सिंह, सतवीर सिंह, जिला प्रधान अजय मंगुपुर, पूर्व एमएलए दर्शान लाल मंगूपुर समेत पार्टी कार्यकता शामिल रहे l

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook