राहुल तीसरी बार बने नंबरदार एसोशिएशन के प्रधान

0
379

मिहा चैहल, बिलासपुर:
जिला नंबरदार एसोसिएशन की एक मीटिंग पंजाबी धर्मशाला जगाधरी में बुधवार को हुई। मीटिंग में जिले के सभी खंडों से नम्बरदारों ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह के संगठन से प्रदेश महासचिव संजीव सैनी ने यमुनानगर जिला प्रधान के लिये लगातार दो बार बार जिले के प्रधान चले आ रहें राहुल राणा का नाम रखा जिस पर नंबरदार यशपाल धीमान,गुलजार सिंह, संदीप राणा, राजेश भारद्वाज, रमजान, संजीव लाम्बा, मनजीत सहित सभी खंडों के नम्बरदारो ने अपनी सहमति दी व सर्वसमती से एसोसिएशन का जिला प्रधान राहुल राणा को चुन लिया गया। राहुल राणा उपमंडल बिलासपुर के गांव मलिकपुर बांगर के सरपंच राजकुमार राणा के सपुत्र है और उनके पिता जी भी जिला सरपंच एसोसिएशन के उप प्रधान है। जिले के नंबरदारों ने फूलमालाओं से जिला प्रधान राहुल राणा का स्वागत किया। इस अवसर पर राहुल राणा ने प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह व जिले के सभी नंबरदारों का धन्यवाद किया और कहा कि जिले के नंबरदारों व प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेंदारी तीसरी बार सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा से पूरा कर नंबरदारों की समस्याओं व आमजन की सुविधा के लिए कार्य करेंगे और सरकार द्धारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन खंडों में नंबरदारों की कार्यकारणी गठित नही हुई है उन खंडों में भी जल्द नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।