Rahul asked for 50 in the Lok Sabha and out side list of 500 bank defaulters: लोकसभा में 50 तो बाहर आते ही 500 बैंक डिफॉल्टर की मांगी लिस्ट

0
433

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार अपने विपक्षियों के निशाने पर आ जाते हैं। वह कुछ ऐसा कर जाते हैं या बोल जाते हैं कि अपने आप ही उनके विरोधियों को मौका मिल जाता है। राहुल गांधी ने लोकसभा में आज केंद्र सरकार से टॉप-50 विल-फुल डिफॉल्टर के नाम की घोषणा करने की मांग की। इसके बाद जब वह सदन के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने 500 बैंक डिफॉल्टर के नाम की घोषणा करने की मांग कर दी। उनकी इस गलती को भाजपा के प्रवक्ता अमित मालवीय ने पकड़ कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बात का संदेह है कि राहुल गांधी को ज्यादातर मामलों की जानकारी नहीं होती है। यहां तक ​​कि उनके सलाहकारों की यही स्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि जिसका जवाब पहले से ही मौजूद है, ऐसे सवाल क्यों पूछे जाते हैं? मालवीय ने इसे अनचाही आपदा करार दिया है। बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा। मैंने प्रधानमंत्री से ऐसे 500 लोगों के नाम पूछे हैं, लेकिन मुझे कोई जबाव नहीं मिला है। राहुल गांधी के संसद में पूछे गए सवाल पर सरकार ने पलटवार किया। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों (विल-फुल डिफॉल्टर) की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है। इसमें छिपाने की बात ही नहीं है। ‘इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे। कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दशार्ता है।’