एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया

0
295
एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया
एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

 

पानीपत। सांसद संजय भाटिया ने बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मॉडल टाऊन में आयोजित समर हॉलीडेज मेरा पानीपत-फिट पानीपत राहगीरी कार्यक्रम में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आपस में सामाजिक तौर पर एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है। राहगीरी के माध्यम से हम सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों को प्रोत्साहित करके सकारात्मक माहौल दे सकते हैं।

 

 

एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया
एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया

बच्चे इन छुट्टियों में इंजाय करेंगे

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कार्यक्रम प्रयोग के तौर पर किए जा रहे हैं। शुरुआती दौर में शहर की कुछ ऐसी सड़के चिन्हित की जाएंगी जो प्रात: 5 से 7 बजे तक बंद रहें और जिन पर स्कूली बसें ना आती-जाती हों। अभी स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं। आगे छुट्टियों के बाद इस तरह का प्रावधान किया जाएगा। सांसद संजय भाटिया ने इस कार्यक्रम के आयोजित करने पर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे इन छुट्टियों में इंजाय करेंगे। इन कार्यक्रमों का बच्चों पर खास प्रभाव पड़ेगा।

 

 

एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया
एक-दूसरे से मिलने-जुलने और परम्पराओं से अवगत होने का बहुत बड़ा माध्यम है राहगीरी: सांसद संजय भाटिया

हर रविवार को राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा

डीसी सुशील सारवान ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि वे ऐसे कार्यक्रमों का आन्नद लें और भविष्य में हर रविवार को राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह शुरुआती तौर में एक पायलेट प्रोजैक्ट के तहत किया गया है। शहर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जिनमें ऐरोबिक्स, भंगडा व अन्य परम्परागत खेल भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर एसपी शशांक कुमार सावन, एडीसी वीना हुड्डा, सीटीएम राजेश सोनी सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से डॉ. पंकज मुटनेजा व अन्य चिकित्सक और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।