गगन बावा, गुरदासपुर:
समाजसेवी संस्था राहत फाउंडेशन की ओर से टीचर्स-डे समर्पित समारोह का आयोजन गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में किया गया। इसमें 19 ब्लाकों के करीब 41 टीचरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए एडीसी राहुल, डीईओ हरपाल सिंह और गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चेयरमैन मोहित महाजन मौजूद रहे।इस मौके पर राहत फाउंडेशन ने एडीसी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गोल्डन कॉलेज के चेयरमैन मोहित महाजन ने प्रोग्राम की शुरुआत कराई। राहत पाऊंडेशन के प्रधान राम लाल ने फाउंडेशन की ओर से पिछले 4 साल के दौरान कराए गए कामों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने टीचर्स को बधाई देते भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेंट की।इस मौके पर डीईओ ने कहा कि उनके जिले में टीचर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वे ना केवल भविष्य निर्माता हैं, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर सौंपी जाने वाली जिम्मेदारियों को भी पूरी तरह से निभाते हैं। एडीसी राहुल ने कहा कि किसी भी अध्यापक का सम्मान सही मायने में उस समय कहलाता है जब सामाजिक तौर पर उसके कामों की प्रशंसा की जाए। अगले साल वह प्रशासनिक तौर व जिला स्तर पर प्रोग्राम कर अच्छी कारगुजारी वाले अध्यापकों को सम्मानित करने की योजना तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मंच पर अध्यापकों को सम्मानित कर वे खुद भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने राहत फाउंडेशन को अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी। इस मौके पर डीआरपी दिलबाग सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम को प्रिंसिपल अमरजीत सिंह भाटिया ने भी संबोधित किया।इस मौके पर सम्मानित होने वाले टीचरों में जिला मेंटर पंजाबी सुरेंद्र मोहन स्टेट अवार्डी, जिला मेंटर गणित गुरनाम सिंह, जिला मेंटर नरेंद्र सिंह, डीएम गुरविंदर सिंह, डीएम परमजीत सिंह, पंजाबी सभा की प्रधान पुष्पा देवी, प्रिंसिपल गज्जन सिंह, बीएम अमरिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, नवनीत कौर, बीएमबी जसपाल सिंह, बीएम इंद्रजीत शर्मा, बीएम रजनी बाला आदि शामिल रहे। इस मौके पर संस्था के उपप्रधान पवन कुमार, वित्त सचिव विपिन कुमार, विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.