Raghuvar Das will not become chief minister, will support Congress alliance if needed – Sarju Rai: रघुवर दास मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, जरूरत हुई तो कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दूंगा-सरजू राय

0
227

जमशेदपुर, एजेंसी। जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाजपा के शीर्ष विद्रोही नेता सरयू राय ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को समर्थन देने की बात कही। सरजू राय भाजपा के बागी नेता रहे और निर्दलीय चुनाव लड़े थे। वह पांच हजार मतों से रघुवर दास से आगे चल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि अब राज्य में रघुबर दास मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है जिसकी स्थिरता के लिए आवश्यक होने पर वह स्वयं उसका समर्थन कर सकते हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से, अपना टिकट काटे जाने से भारी रुष्ट चल रहे सरयू राय ने कहा, वर्तमान रुझान को देखते हुए राज्य में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है और मैं चाहूंगा कि राज्य में किसी भी प्रकार की अस्थिरता न हो। ऐसे में महागठबंधन की स्थिरता के लिए आवश्यकता पड़ने पर समर्थन देने में हमें कोई एतराज नहीं होगा। ‘भाजपा को अव्वल तो मेरे समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी और मेरे द्वारा उन्हें समर्थन देने की संभावना बहुत ही कम है।’ उन्होंने अपना टिकट काटे जाने पर कहा, ”भाजपा नेतृत्व ने मेरे स्वाभिमान को चोट पहुंचायी और उसी से आहत होकर मैंने मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया।