नई दिल्ली। भारत की वायुसेना मेंराफेल के शामिल होने से इसकी ताकत और ज्यादा बढ़ गई है। चीन के साथ भारत केरिश्ते बहुत अ च्छे नहीं चल रहे हैं। चीन केसाथ सीमा विवाद चल रहा पर इस बीच भारत ने राफेल को और ताकतवर बनाने के लिए फ्रांस की हैमर मिसाइल से लैस कर रहा है। बता देंकि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना को हथियार खरीदनेके लिए फंड दिया था। जिसकेद्वारा त्वरित शस्त्रों की खरीदारी की जा रही है। हैमर मिसाइल लगभग 60-70 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। सरकारी सूत्रो की माने तो फ्रांस भारत को जल्द से जल्द हैमर मिसाइल देने को तैयार है। सूत्रों केअनुसार फ्रांस भारतीय वायु सेना द्वारा इन मिसाइलों की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर, कुछ अन्य ग्राहकों के लिए मौजूद स्टॉक से मिसाइलों को भारत को देंगे। बता दें कि हैमर मिसाइल एक मध्यम रेंज की मिसाइल है। यह एयर टू ग्राउंड मिसाइल हैजो पूर्वी लद्दाख जैसे पहाड़ी स्थानों के साथ ही किसी भी स्थान पर बंकर या कठोर आश्रय को खत्म करने की क्षमता रखती है। बता दें कि 29 जुलाईको पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत मेंआने वालो है। इसे 17 गोल्डन एरो कमांडिंग आॅफिसर के पायलट द्वारा उड़ाए जाएंगे।