Rafael Nadal also in semifinal: राफेल नडाल भी सेमीफाइनल में

0
290

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक सेट गंवाने के बाद वापसी की और फैबियो फोगनिनी को 2-6 6-1 6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। नडाल को इस क्वॉर्टरफाइनल में जीत हासिल करने में दो घंटे लगे। वहीं कई शीर्ष वरीय खिलाड़ी जैसे डोमिनिक थिएम और एलेंक्जेंडर ज्वेरेव बाहर हो गए। आॅस्ट्रिया के थिएम को जहां रूस के 8वें वरीय दानिल मेदवेदेव से हार मिली तो वहीं तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव रूस के छठे वरीय कारेन खाचानोव से 74 मिनट में 3-6 3-6 से पराजित हो गए।
सेरेना ने ओसाका को हराया, हालेप रिटायर हर्ट
टोरंटो। अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने शु्क्रवार को टोरंटो डब्ल्यूटीए टूनार्मेंट में जापानी स्टार नाओमी ओसाका को 6-3 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। फ्लशिंग मिडोज पर अमेरिकी ओपन की तैयारियों में जुटी सेरेना इस तरह अपने चौथे टोरंटो खिताब की उम्मीद लगाये हैं जिस पर उन्होंने 2001, 2011 और 2013 में जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में सेरेना का सामना चेक गणराजय की क्वालीफायर मारी बुजकोवा से होगा जो विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप के चोट के कारण रिटायर होने से अगले दौर में पहुंची।