Radhika Merchant ने हल्दी समारोह में पहनी ऐसी ज्वेलरी, जिसे देख फैंस बोल पड़े- वाह पूरी शंकुन्तला!

0
205
Radhika Merchant ने हल्दी समारोह में पहनी ऐसी ज्वेलरी
Radhika Merchant ने हल्दी समारोह में पहनी ऐसी ज्वेलरी

Anant Ambani- Radhika Merchant, नई दिल्ली: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. कपल की शादी समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है कि कहीं कोई कमी न रह जाए. वहीं, 8 जुलाई को हल्दी समारोह परिवार की ओर से मनाया गया. जिसमें फैमिली मेंबर सहित बॉलीवुड के ऑलमोस्ट सारे स्टार्स भी मौजूद थे.

सोशल मीडिया में जमकर वीडियो और फोटोज भी अब वायरल हो रही हैं. तमाम स्टार्स के लुक को तो आपने देख लिया, लेकिन दुल्हन के लुक के ऊपर आपने गौर किया कि नहीं. दुल्हन का ऑउटफिट को देख आप थोड़ा हैरान भी हो जाएंगें क्योकि विश्व के सबसे धनी व्यक्ति की बनने वाली बहू ने अपनी हल्दी की रस्म के दौरान कोई भी कॉस्टली ज्वेलरी नहीं पहनी हुई थी.

राधिका के शादी के ऑउटफिट का इन्तजार तो सभी को है कि आखिर वो किस रंग का जोड़ा पहनने वाली है. लेकिन बात करें अगर हल्दी के समारोह की तो राधिका के आउटफिट की बात ही कुछ निराली थी. वहीं, बी टाउन के सेलेब्रिटीज़ ने यहाँ पहुंच महफ़िल में चार चाँद और लगा दिए थे. हल्दी के फंक्शन में अनन्या पांडे, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, मानुषी छिल्लर, रणवीर सिंह, सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.

राधिका ने असली फूलों से बने हुए दुपट्टे को पहना था

असली फूलों से बने हुए दुपट्टे को पहना
असली फूलों से बने हुए दुपट्टे को पहना

सोशल मीडिया में राधिका के द्वारा हल्दी सेरेमनी में पहना गया ऑउटफिट अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं कि राधिका ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना (Designer Anamika Khanna) के द्वारा डिज़ाइन किये हुए ऑउटफिट को पहना था. ऑउटफिट के साथ ही राधिका ने फूलों से तैयार दुप्पटे को भी कैरी किया है. सोनम कपूर ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इन तस्वीरों को देख आप भी बोल पड़ेंगें कि राधिका कितनी प्यारी लग रही है.