Radhika Merchant Family: राधिका के परिवार के सामने बॉलीवुड भी फ‍िका

0
265
Radhika Merchant Family: राधिका के परिवार के सामने बॉलीवुड भी फ‍िका
Radhika Merchant Family: राधिका के परिवार के सामने बॉलीवुड भी फ‍िका

मुंबई, Radhika Merchant Family: अंबानी परिवार पिछले कुछ दिनों से अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मरचेंट के शादी के फंक्शन में लगा हुआ है। आए दिन इस परिवार की महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही है।

जहां हाल ही में ही अंबानी की छोटी बेटी साउथ इंडियन लुक में कहर रही थी वहीं अब राधिका मरचेंट की बहन अंजलि मर्चेंट और मां शैला वीरेंन मरचेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है।

इनके आगे बॉलीवुड भी फ‍िका

सामने आई वीडियो में हम अंजलि मर्चेंट को गोल्डन लहंगे के साथ पीच कलर के ब्लाउज जिसमें शीशे के काम हो रखे हैं को ऑरेंज दुपट्टे के साथ पेयर करते हुए देख सकते हैं। अपने लुक को पूरा करते हुए अंजलि मर्चेंट ने हरे रंग का पन्ना हार को पेर किया है, जिसमें एक बड़ा हार और दूसरा चॉकर है।

राधिका बला की खूबसूरत हैं

इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ सेट किया हुआ है और न्यूनतम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है। वही राधिका मरचेंट की मां के बारे में बात करें तो वह सिल्वर कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने अपने लुक को हीरो के हार के साथ और एक कंगन और इयरिंग के साथ पेयर किया हुआ है।

इन सबके बीच होने वाली बहू राधिका मरचेंट ने हीरों से जड़े पीच कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। राधिका का लुक को हीरों के हार और कंगन के साथ देखते ही बनता है।