Anant Radhika Wedding छोटी अंबानी बहू बन चुकी Radhika Merchant

0
280
First glimpse of bride Radhika Merchant revealed

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब शादी-शुदा हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में महीनों तक चले विवाह-पूर्व उत्सवों के बाद शुक्रवार (10 जुलाई) को इस जोड़े ने एक स्वप्निल समारोह में विवाह किया। जिसमें मुंबई समेत देश-विदेश के मेहमान शामिल हुए। इस शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीरों में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे। उनकी वरमाला की रस्म पूरी हो चुकी है और अब यह जोड़ा पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे लेगा।

वरमाला का वीडियो वायरल

बता दें कि वरमाला के दौरान अनंत और राधिका को उनके दोस्तों और परिवार के लोगों ने घेर लिया। जिसके बाद खूब हंसी-मज़ाक के साथ उन्होंने एक-दूसरे को माला पहनाई और अपने विवाह को औपचारिक रूप दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दर्शक दूल्हे की बहन ईशा अंबानी पीरामल और दुल्हन की बहन अंजलि मर्चेंट मजीठिया को देख सकते हैं।

वहीं अब छोटी अंबानी बहू बन चुकी राधिका अबू जानी संदीप खोसला के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वरमाला के बाद पोंखनू समारोह हुआ, जिसमें दुल्हन की मां ने दूल्हे का मंडप में स्वागत किया। राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट को अनंत अंबानी का स्वागत करते हुए फिल्माया गया।

देश-विदेश से पहुंचे सैकड़ों मेहमान

बता दें कि इस जोड़े की शादी में रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन, सैमसंग के चेयरमैन ली जे-योंग, शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स, अन्य दोस्त, परिवार के सदस्य और कई अन्य लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं। उन्होंने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में राधिका मर्चेंट से शादी की। सदी की शादी कहे जाने वाले इस समारोह में वीआईपी मेहमानों के प्रवेश की सुविधा के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बड़े हिस्से को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।