Aaj Samaj (आज समाज),Radhe Radhe Prabhat Ferry Club, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राधे राधे प्रभात फेरी क्लब हुडा नारनौल की ओर से हर रविवार को निकाली जाने वाली प्रभात फेरी आज 6 अगस्त को सुभाष पार्क पास से श्री भूपेंदर यादव जी के निवास स्थान से आरंभ हुई । प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने राधा रानी का गुणगान किया। संगीत की स्वर लहरियों के साथ नृत्य करते हुए प्रभात फेरी में सभी ने आनंद लिया। फेरी के समापन पर राधे राधे प्रभात फेरी क्लब हुडा की तरफ से मुख्य यजमान को स्मृति चिन्ह श्री अरूण नूनिवाला, रमेश अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, रेखा देवी ने प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री राजकुमार चौधरी, अजीत प्रकाश जैन, सूरज अग्रवाल, राकेश नैंसी वाले, दीपक जैन, महेश जैन, राजेंद्र गुप्ता, मंजू गुप्ता, रघुराज रोहिल्ला, भाई राम सिंह यादव, श्रीमती राज सुनेश यादव, अनिल गर्ग, निशा गर्ग, पूनम जैन, मिल्की जैन, अनन्त जैन, हितेश संघी, योगेश बंसल, नीलम बंसल, सज्जन गोयल, जोगेंद्र, सोनू पारले जी, अनिल गुप्ता एडवोकेट, अरुण बंसल, संजु बंसल, संजय गर्ग, मनीष गुप्ता एडवोकेट, विजय अग्रवाल, मुकेश शर्मा, विनोद मित्तल, सुनील संघी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक
यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत
Connect With Us: Twitter Facebook