मुंबई। राधाकृष्ण दमानी लगातार आगे बढ़ते हुए अब देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। राधाकृष्ण दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक हैं। उनकी नेटवर्थ डॉलर 17.8 बिलियन (1.27 लाख करोड़ रुपये) है। बता दें कि अंबानी देश के पहले अमीर व्यक्ति और वह राधाकृष्ण दमानी उनके पड़ोसी हैं। दोनों अल्टामाउंट रोड पर ही रहते हैं। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं। राधाकृष्ण दमानी बुधवार को दमानी 5वें सबसे अमीर शख्स बने थे। एवेन्यू सुपरमार्ट्स में उनके परिवार के 80 प्रतिशत शेयर हैं। फोर्ब्य इंडिया टाइम बिलेनियर्स इंडेक्ट दिखाता है कि पिछले हफ्ते सुपरमार्ट्स ने शेयर होल्डिंग घटाई थी। जिसके बाद कंपनी के शेयर में 0.5 प्रतिशत का उछाल आया और उनकी संपत्ति में 400 करोड़ का इजाफा हुआ। इसके साथ ही दमानी ने एचसीएल के शिव नडार (डॉलर 16.5 बिलियन), उदय कोटक (डॉलर 14.9 बिलियन), गौतम अडानी (डॉलर 14.1 बिलियन) और लक्ष्मी मित्तल (डॉलर 12.1 बिलियन) को पीछे छोड़ दिया। शनिवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ डॉलर 57.4 बिलियन (4.98 लाख करोड़ रुपये) थी।एवेन्यू सुपरमार्केट की शेयर बाजार में लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी। उस समय कंपनी की कुल पूंजी 39 हजार करोड़ रुपये थी। उस समय यदि कंपनी में निवेश किया जाता तो उसका लाभांश और अन्य सभी लाभ मिलाकर निवेश राशि अब 8.31 लाख रुपये हो जाती।
रिटेल स्टोर डीमार्ट 2002 में पहले स्टोर के साथ आया था। अब देशभर में इसकी संख्या 200 है। इसका मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये है। दमानी भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले झुनझु़नवाला के मेंटर भी हैं। वह कई बड़े क्षेत्रों की कंपनियों के बड़े शेयर धारक हैं। जिसमें इंडिया सीमेंट, वीएसटी इंडस्ट्रीज, ब्लूडार्ट, सिनेप्लेक्स कंपनियां और कुछ तंबाकू कंपनियां शामिल हैं। दमानी के पिता भी शेयर ब्रोकर थे। वह स्वयं बहुत ही लो प्रोफाइल व्यक्ति हैं। बहुत ही साधारण तौर रहने वाले और अपने कर्मचारियों के प्रति बेहद विनम्र हैं और लगातार वह आगे बढ़ते जा रहे हैं।