Aaj Samaj (आज समाज),Radha Soami Satsang Beas,पानीपत: कहते है मौत का समय और स्थान निश्चित है। ऐसा ही हुआ सेक्टर 11-12 साईं बाबा चौक न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय शशि खुराना के साथ। राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी शशि खुराना ने दिल्ली की रेडियो कॉलोनी में सत्संग करते हुए स्टेज पर ही प्राण त्याग दिए। वह पच्चीस मिनट का सत्संग कर चुकी थी। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से पानीपत लाया गया। उनके पति रमेश खुराना भी राधा स्वामी मत को मानते है और वह ख़ुद ही अपनी पत्नी को रविवार सुबह सत्संग के लिए छोड़ कर आये थे। शशि की असामयिक मौत की खबर मिलते ही परिजनों और सत्संगियों में शोक छा गया।

परिवार ने जन सेवा दल के सहयोग से नेत्रों का दान कराया

रमेश खुराना आरएसएस से जुड़े होने के कारण जम्मू में एबीवीपी के प्रचारक रह चुके है। उनकी बड़ी बेटी के अलावा एक पुत्र है। हमेशा बाबाजी भी सत्संग में यही समझते हैं कि हमें निष्काम सेवा करनी चाहिए। भजन सिमरन करना चाहिए। उसी राह पर चलते हुए परिवार ने जन सेवा दल के सहयोग से सिविल अस्पताल की टीम डॉक्टर केतन भारद्वाज डॉक्टर रामहेर के द्वारा नेत्रों का दान कराया गया और यह नेत्र मेडिकल रोहतक को दिए गए। जन सेवा दल से सचिव चमन गुलाटी ने कहा अगर आप नेत्रों का दान करते हैं, तो दो परिवारों में रोशनी मिलती है और अगर अग्नि की भेंट करते हैं तो दो चुटकी राख होती है। मृत्यु उपरांत यह फैसला आपका है। सोमवार को सुबह दस बजे अंतिम संस्कार होगा। परिजनों ने नेत्रदान कर समाज को प्रेरणा दी है। सेवा के कार्य में जन सेवा दल के प्रधान कृष्ण मनचंदा, कमल गुलाटी, यश बागा सभी सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं।