आज समाज (आज समाज), Radha Raman Mandir Virat Nagar Model Town Panipat, पानीपत: विजयदशमी के दिन राधा रमण मंदिर विराट नगर मॉडल टाउन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जैसा कि विधान में बताया गया है। बाद में भव्य शोभा यात्रा विराट नगर और शांति नगर में निकाली गई, जिसमें सभी लोग भजन कीर्तन करते और देश भक्ति के गीत गाते चले गए। राधा रमण मंदिर की ओर से स्थापना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मठ में मुख्य रूप से मंदिर के प्रधान सेवक मुकेश चुघ ओर एवं मित्र जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर अनमोल रत्न, मठ मंदिर के उनके प्रमुख वी एच पी पंडित शास्त्री, राजीव कंसल, कपिल गुप्ता, निर्मल दिलसौरी, पंडित मदन व्यास, महेश भाटिया, विकी अरोरा, राहुल मनचंदा, सीमा, जिला मातृ शक्ति, विशाल पंडित, रामेश शर्मा, डॉक्टर प्रवेश पाठक, तेज प्रकाश, बजरंग दल सहसंयोजक सुमित झारखण्ड, अनूसु आशिक उपस्थित रहे।