प्रभजीत सिंह, रादौर :
राजकीय उच्च विद्यालय जुब्बल में वीरवार को जल जीवन मिशन अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रजनी गोयल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पूरे भारत के हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य 2024 तक करना है, वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पूरे प्रदेशवासियों को वर्ष 2022 तक हर घर नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन के प्रति सशक्त बनाया जा रहा है। समिति के सभी सदस्य सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, जेई आदि के साथ समिति में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत सुनिश्चित की गई हैं। गांव की पेयजल व्यवस्था के संचालन में रखरखाव की जिम्मेदारी समिति को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
हमारी पृथ्वी पर तीन चौथाई हिस्से में पानी है, जबकि पीने लायक पानी सिर्फ 0.1 प्रतिशत है। अत: हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम पानी को व्यर्थ न बहाए। इसका सदुपयोग करें। खुले चल रहे नलों पर टूटी अवश्य लगाएं ताकि पानी व्यर्थ ना बहे। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए पानी को सहेज कर रखें। स्कूली बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी की गई। जिसमें भानु प्रथम, पायल द्वितीय तथा रवीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक राजपाल ने भी स्कूली बच्चों को जल संरक्षण बारे संबोधित किया और पानी बचाने के टिप्स बताएं। ब्लाक को-आर्डिनेटर अशोक कुमार ने फील्ड टेस्टिंग कीट की जानकारी दी। इस अवसर पर पानी को जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई और जल संरक्षण से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ की पानी की स्थिति भी जांची गई।