प्रभजीत सिंह, रादौर :
रादौर-धौलरा सड़क मार्ग वर्षों से टूटा पड़ा है। पीडब्ल्यूडी के इस सड़क मार्ग को बनवाने के लिए कई बार ग्रामीण प्रशासन के अधिकारियों से मिले, लेकिन हर बार अधिकारियों ने उन्हें कोरे आश्वासन देकर टरकाने का काम किया है। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में पीडब्ल्यूडी के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि यदि जल्द सड़क की मुरम्मत नहीं की गई तो गांव के लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाऐंगे। गांव धौलरा निवासी तेजेंद्र सांगवान, नायब सिंह, सुरेंद्र कुमार, जयकुमार, ऋषिपाल, श्रीराम, दलबीर सिंह दल्ली, जसबीर सिंह, संजु सांगवान, प्रदीप कुमार, जयसिंह ढिल्लो, सन्नी, पवन आदि ने बताया कि वर्षो से रादौर-धौलरा सड़क मार्ग टूटा पड़ा हुआ है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण उन्हें वाहन चलाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार गड्ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके है। इसके बावजूद आजतक सड़क की मुरम्मत तक नहीं की गई। उनकी मांग है कि इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाए। इस बारे पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जसमेर सिंह ने बताया कि रादौर से धौलरा तक टूटे पड़े सड़क मार्ग को जल्द बनवाया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.