आज समाज डिजिटल, रादौर:

दिल्ली बॉर्डर पर 8 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए मंगलवार 20 जुलाई को जिलेभर से हजारों की संख्या में किसान, मजदूर व व्यापारी सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे गधोला टोल से सिंघु बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। जिसको लेकर रविवार को भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना व अन्य किसानों ने गांव जयसिंह का माजरा, महमदपुर, जमालपुर, झिवरहेडी, बीड बलसुआ, छारी, बैंडी, खजूरी, पंजोरा, कूलपुर, सारण आदि का दौरा कर किसानों को आंदोलन में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने बताया कि काले कानूनों के विरोध में लगभग 8 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए 20 जुलाई को जिले से एक बड़ा काफिला सरदार गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में गधोला टोल से सुबह 10 बजे रवाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार काले कानून वापिस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक फसल के समर्थन मूल्य पर गारंटी का कानून नहीं बना देती तब तक किसान वापिस अपने घर नहीं जाएगा। आज बढ़ती हुई महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुके हैं और बीजेपी सरकार आंखें बंद कर बैठी है। आज आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। 20 जुलाई को किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार, व्यापारी सभी दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इस अवसर पर संजू गुंदयाना, वेदपाल, धर्मपाल, सोनू, काका, कर्मसिंह, अनिल, मनीष, राहुल, रविंदर, सुखराज, पप्पल, जोगिंदर, सेवासिंह आदि मौजूद रहे