प्रभजीत सिंह, रादौर :

गांव माधुबांस में पेट्रोल पंप के पास बाइक पर जा रहे एक युवक से 2 नकाबपोश बाइक सवार उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। प्रभावित युवक ने नकाबपोश अज्ञात बाइक सवार युवकों का काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन नकाबपोश बाइक सवार फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने प्रभावित युवक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। गांव बरहेडी निवासी अखिल कांबोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 जुलाई को वह अपनी बाइक पर गांव से माधुबांस चौक पर मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान वह जब बाइक चलाते हुए किसी से फोन पर बात कर रहा था तो पेट्रोल पंप के पास उसके पीछे से पल्सर बाइक पर 2 अज्ञात नकाबपोश आए और उन्होंने चलती बाइक से उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने के बाद अज्ञात बाइक सवार फरार हो गए। अखिल ने बताया कि मोबाइल के कवर में उसका ड्राईविंग लाईसेंस व कुछ रुपये थे। उसने कुछ समय पहले ही लगभग 20 हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। इस बारे थाना जठलाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि प्रभावित की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। जल्द अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।