आज समाज डिजिटल, रादौर:
इंकलाब मन्दिर में रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी किशोरी लाल की पुण्यतिथि पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इन्कलाब मन्दिर के संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह में बताया कि वीर क्रांतिकारी किशोरीलाल ने हमारी आजादी 11 जुलाई 1990 को आज के दिन अंतिम सांस ली। वह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य और क्रांतिकारी वीर भगत सिंह के सहयोगी थे। वह इस ग्रुप के बम बनाने वाले दस्ते में शामिल थे। 15 अप्रैल 1929 को लाहौर में वीर क्रांतिकारी सुखदेव राज के साथ बम बनाते समय गिरफ्तार कर लिए गए और जेल में डाले गए। अंडमान जेल में उन्होंने ऐतिहासिक भूख हड़ताल में भाग लिया। ये गोवा मुक्ति अभियान में भी शामिल रहे। 11 जुलाई 1990 को जालंधर में एक सड़क दुर्घटना मे अंतिम सांस ली।