प्रभजीत सिंह, रादौर :
प्रदेश में जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने, बढ़ती महंगाई व किसानों को बिना शर्त जल्द से जल्द ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से रादौर में सरकार विरोधी धरना प्रदर्शन किया गया। किसान सेल युवा प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल आर्य व किसान सेल हल्का प्रधान शिवकुमार शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। इस अवसर पर किसान सेल युवा प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल आर्य व किसान सेल हल्का प्रधान शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि दिल्ली सरकार जनता को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान कर रही है। वहीं 400 यूनिट तक जनता से आधा बिल लिया जा रहा है। इसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार से जनता को 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने की मांग की है। वहीं बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल है। सरकार महंगाई कम कर जनता को राहत पहुंचाए। वहीं किसानों को बिना शर्तों के ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाए। प्रदेश सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए किसानों पर अनावश्यक शर्ते थोप रखी है। जिससे किसान परेशान है। उन्होंने बताया कि पार्टी हल्का रादौर के सभी 166 गांवों में किसान कमेटियों का गठन कर रही है। हर गांव में किसानों को सोशल मीडिया से जोड़कर पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है। इस अवसर पर हल्का प्रधान शिवकुमार शास्त्री, रजत कश्यप गुंदयाना, रिंकू कश्यप, प्रवीन बदनपुरी, मांगाराम गुमथला, हंसराज दौलतपुर, सुखदेव पलाका आदि मौजूद रहे।