रादौर: मोबाइल चोरी करते एक युवक को दुकानदार ने रंगे हाथो पकड़ा

0
353
youth caught stealing
youth caught stealing

रादौर:

शहर के टेलीफोन एक्सचेंज चौक के पास स्थित काठमांडू फास्ट फूड की दुकान से मोबाइल चोरी करते एक युवक को दुकानदार ने रंगे हाथो पकड़ा। जबकि उसका दूसरा साथी दुकानदार को चकमा देकर फरार हो गया। दुकानदार सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने बताया कि दुकान में मोबाइल youth caught stealing पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आज भी यह फास्ट फूड की दुकान से सामान खरीदने के बहाने यहां से दो मोबाइल लेकर फरार हो गए, तभी इनका पीछा किया तो एक चोर को बस स्टैंड के पास से काबू किया, जबकि इसका एक अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए युवक को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक रादौर के रावल चौंक के पास रहता है।