राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस बार उनका गुस्सा रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर है। अपने ठेठ भोजपुरी और देहाती अंदाज में उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को गरीबों द्वारा मजा चखाने की बात कही है। राबड़ी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट किया कि ई हवा-हवाई सरकार गरीब के गैस के कनेक्शन दे के आपन पीठ थपथपलईस। बाकी दुबारा गैस भरवावे के कौनो इंतजाम नईखे कईलस और कोढ़ में खाज के काम करता। आगे उन्होंने लिखा कि गैस के 1100 रू दाम बढ़ा के रसोईघर के बदरंग कर देलस। गरीब के घर में लागल सिलिंडर धईल रह गेईल। गरीब के आह बेकार ना जाई अबकी बार इनका के मजा चखाई। अपने ट्वीट में वह कह रही हैं कि गरीबों को गेस कनेक्शन देकर सरकार ने अपनी पीठ थपथपा ली, लेकिन दोबारा गैस भरवाने का कोई इंतजाम नहीं किया। गैस की कीमत बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई, जिससे रसोईघर का रंग बदरंग हो गया है। उनका इशारा फिर से चूल्हा फूंकने और धुएं की स्थिति होने की तरफ है। गरीबों के घर में सिलिंडर पड़ा हुआ है। ऐसे गरीबों की आह बेकार नहीं जाएगी और इस बार यही गरीब इन्हें(पीएम मोदी/भाजपा) को मजा चखाएगी। इससे पहले भी उन्होंने भोजपुरी में ही ट्वीट कर विकास, रोजगार, किसान आत्महत्या जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्र मोदी को घेरा है।