Rabi Crop Procurement Campaign 2022, मण्डियों में गेहूं की आवक बढ़ी

0
313
Rabi Crop Procurement Campaign 2022
Rabi Crop Procurement Campaign 2022

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Rabi Crop Procurement Campaign 2022: रबी फसल खरीद अभियान 2022 के तहत जिला की विभिन्न मण्डियों में गेहूं की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 1099 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा विभिन्न सरकारी एजैन्सियों द्वारा मंडियों में आए हुए समूचे गेंहू की खरीद की जा रही है और सरकार की ओर से इस सीजन के लिए गेंहू की खरीद निर्धारित मूल्य 2015 रूपये प्रति किवंटल पर की जा रही है। Rabi Crop Procurement Campaign 2022

गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए

डीएफएससी जितेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस मंगलवार सायं इस कुल आवक में से बाबरपुर खरीद केन्द्र पर 774 मीट्रिक टन, बापौली में 116,इसराना में 188 मीट्रिक टन, पानीपत में 21 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है और सम्बंधित खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की नियमित रूप से खरीददारी की गई है। जितेश गोयल ने बताया कि गेहूूं की खरीद सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी अनाज मण्डियों व खरीद केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मण्डियों से गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। Rabi Crop Procurement Campaign 2022

 

Read Also : केन्द्रीय परीक्षा कमेटी ने अप्रैल माह में होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी Departmental Exam Datesheet

Read Also : Apply for BSNL Apprentice Posts by 23 March बीएसएनएल अपरेंटिस पदों के लिए 23 मार्च तक करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook