Raahgiri Program in Karnal : युवा विदेश जाने के लिए कबूतरबाजों के चक्कर में न पड़ें – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
197
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • मुख्यमंत्री ने करनाल के गांव डबरी और कमालपुरा में किया जन संवाद,गांव डबरी में दो एकड़ में व्यायामशाला,जिम व एक लाइब्रेरी की स्थापना करने की भी की घोषणा

Aaj Samaj (आज समाज), Raahgiri Program in Karnal, करनाल,2 जुलाई, इशिका ठाकुर:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जिले के डबरी गांव में जनसंवाद के दौरान गांव के युवाओं द्वारा गांव में स्टेडियम न होने की बात पर गांव में दो एकड़ में व्यायामशाला बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव के निकट कोई किसान पंचायती भूमि के बदले में जितना जल्दी दो एकड़ जमीन दे देगा, उतनी जल्दी व्यायामशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव में पार्क में जिम बनाने तथा एक लाइब्रेरी की स्थापना करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर ई गवर्नेंस अपनाते हुए ऐसा सिस्टम बनाया है। जिससे अब लोगों को किसी भी कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। सब काम घर बैठे हो जाते हैं। परिवार पहचान पत्र बनने के बाद बार-बार अपने बारे में जानकारी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती। चाहे जाति प्रमाण पत्र हो, निवासी प्रमाण पत्र हो सब ऑनलाइन एक क्लिक के माध्यम से प्राप्त होता है।

नौकरियों के लिए अब नहीं चलती खर्ची-पर्ची

जन संवाद में मुख्यमंत्री ने लोगों से पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलने के बारे में पूछा तो एक युवा ने बताया कि अब नौकरियों के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती। गांव के दो लड़के सरकारी सेवा के लिए चयनित हुए हैं। दोनों में से किसी को भी किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन सुखी हो, इसी ध्येय के साथ सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

गांव से काफी संख्या में युवाओं के विदेश जाने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कबूतरबाजों के चक्कर में न पड़ें। पाल नगर में चौपाल के लिए ग्रांट की बात रखे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही ग्रांट जारी कर दी जाएगी।

वही गांव कमालपुरा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरूष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है। इस योजना पर सरकार करीब एक माह के अंदर फैसला भी लेगी। इतना ही नहीं सरकार किसानों की सबसे बड़ी भूमि की तकसीम जैसी समस्या का भी समाधान करने का प्रयास कर रही है। इस समस्या का जैसे ही कोई रास्ता मिलेगा उस समय किसानों की यह समस्या दूर हो जाएगी। इस प्रदेश में 2 अप्रैल लेकर अब तक 5 जिलों में जन संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं और प्रदेश में अगले जन संवाद कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू किए जाएंगे।

इस मौके पर नगर निगम की मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी, कृष्ण गर्ग और उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार मौजूद रहे।

करनाल के सभी गांवों में मिलेगी बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त को आदेश दिए कि करनाल के सभी गांवों में बीएसएनएल के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाएं। क्योंकि आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाईन प्रणाली से किए जाते हैं। इसलिए गांव में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है और करनाल पहला ऐसा जिला होगा जहां प्रत्येक गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।

गांव कलामपुरा को मिली संस्कृत मॉडल स्कूल की सौगात।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव कलामपुरा में संस्कृत मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा करने के साथ-साथ राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण करने, काछवा से कलामपुरा तक सड़क का अगले दो महीने में निर्माण करने के लिए सिंचाई विभाग को आदेश दिए हैं। इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की है। इसके अलावा सरपंच द्वारा रखी गई 19 मांगों का अध्ययन करने के बाद सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले गांव कलामपुरा के विकास पर सरकार की ओर से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है तथा सामुदायिक केन्द्र के निर्माण को भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रविवार को मीटिंग करने के लिए जगह मुहैया करवानी होगी।

यह भी पढ़ें : Plantation Target : हरियाणा उदय के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ बनाने के लिए वितरित किए पौधे

यह भी पढ़ें : Raahgiri Program : अजी – तुसी बल्ले – बल्ले, बाकी सारे थल्ले- थल्ले” – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook