Raahgiri Program : अजी – तुसी बल्ले – बल्ले, बाकी सारे थल्ले- थल्ले” – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
321
राहगीरी कार्यक्रम
राहगीरी कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज), Raahgiri Program , करनाल,2 जुलाई, इशिका ठाकुर :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दूसरे चरण के पहले दिन शुरू हुए राहगीरी कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए अपने अभिभाषण में हरियाणा के एक गांव में बड़े ताकतवर पहलवान को एक कमजोर व्यक्ति द्वारा हरा देने की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल में जीत हासिल करने के लिए ताकत के साथ साथ बुद्धि की भी आवश्यकता होती है ।

जिसके बल पर कोई भी खिलाड़ी शिखर पर पहुंचता है जैसे इन दिनों नीरज चोपड़ा के सामने कोई भी खिलाड़ी पूरी दुनिया में मुकाबला नहीं कर पा रहा है इसके लिए नीरज चोपड़ा बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि चाहे जीवन हो या खेल हो इन सभी में व्यक्ति को अपने बचाव के साथ-साथ दूसरे को प्राप्त करना होता है तभी वह आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में एक पंजाबी कहावत को बोलते हुए कहा कि “अजी – तुसी बल्ले – बल्ले, बाकी सारे थल्ले- थल्ले” ।

राहगीरी कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत सी खेल विधाओं में खुद भी भाग लिया तथा कार्यक्रमों का अवलोकन किया । मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा कलाकारों को सम्मानित किया और उन्हें कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 02 July : आज इन 4 राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook