Raahgiri Program : राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे बतौर मुख्य अतिथि शामिल

0
261
राहगिरी कार्यक्रम
राहगिरी कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज), Raahgiri Program, करनाल, 13जून, इशिका ठाकुर :

कोरोना काल का शिकार हुआ राहगीरी कार्येक्रम करनाल में 2 जुलाई से एक बार फिर शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम लोगों को एक बेहतर मंच प्रदान करता है। जिला प्रशासन द्वारा इसके शुरू किए जाने की घोषणा से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

करनाल शहर में 2 जुलाई को आयोजित होने वाले राहगिरी कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा राहगिरी की टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक की।

खेल विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

इस बैठक में मौजूद प्रशासन के अधिकारियों तथा राहगिरी की टीम के सदस्यों कार्येक्रम से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्य को समय रहते पूरा करें ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। करनाल में आयोजित होने वाली राहगिरी का मैसेज दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों कार्यक्रम में भाग ले सकें।

बैठक में एसडीएम ने बताया कि करनाल शहर में 2 जुलाई को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। उन्होंने कहा कि करनाल में पहले भी राहगिरी का कार्यक्रम एक अच्छा कार्यक्रम होता रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा तथा आमजन की भागेदारी होती थी।

इस बार भी राहगीरी के कार्यक्रम को भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा, जिसमें सास्कृतिक कार्यक्रम, खेलों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां, जैसे कबड्डी, कुश्ती, दौड़, रस्सा-कस्सी, योगा, साईकलिंग, आर्ट व क्राफ्ट, रंगोली तथा बच्चों को मंनोरजन के लिए झूलों पर झूलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में जहां स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे, वहीं प्रसिद्ध महान कलाकारों की गायकी व नृत्य भी सुनने व देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर नगराधीश अमन कुमार, डीएसपी नायब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल, डीपीओ राजबाला, जिला खेल अधिकारी नील कमल व अन्य खेलों के कोच सहित राहगिरी की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Illegal Weapons : अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Parivar Utthan Yojana: अंत्योदय मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग सतपाल को मुहैया करवाई गई व्हील चेयर

Connect With Us: Twitter Facebook