Raahgiri Coordinator Sandeep Jindal Advocate ने किया ज़िला प्रशासन, सभी प्रमुख संस्थायों का धन्यावद 

0
414
Raahgiri Coordinator Sandeep Jindal Advocate
डीसी, एसपी, एडीसी, व बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ एडवोकेट संदीप जिंदल  
Aaj Samaj (आज समाज),Raahgiri Coordinator Sandeep Jindal Advocate, पानीपत : राहगीरी के सफल आयोजन के लिए राहगीरी के समन्वयक संदीप जिंदल एडवोकेट ने ज़िला प्रशासन, सभी प्रमुख संस्थायों, स्कूल्स, कॉलेज आदि का धन्यावद किया। उन्होंने बताया कि काफी समय से जिलावाशी राहगीरी के लिए इंतज़ार कर रहे थे और इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा दोबारा से आयोजित कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने सांसद संजय भाटिया, ज़िला उपायुक्त वीरेंदर सिंह दहिया, पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावात, एडीसी वीना हूडा, एएसपी मयंक मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी, एसडीएम वीरेंदर ढुल, डीएसपी सतीश गौतम समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद किया।

निरंतर सभी तैयारियों में लगी रही पूरी टीम का भी धन्यावद किया

उन्होंने प्रमुख सदस्य इरफान अली, सौरभ अग्रवाल, धनंजय सिंगला, आनंद दहिया समेत पूरी टीम का भी धन्यावद किया, जो निरंतर सभी तैयारियों में लगी रही। टीम के साथ साथ उन्होंने राहगीरी में भाग लेने वाली सभी प्रमुख संस्थायों संस्थानों पाइट ग्रुप, गीता ग्रुप, क्रॉसएब्स जिम, साईकल क्लब, काइट फ़्लाइंग, विवेक कत्याल, शक्ति भारद्वाज, जीडी गोयनका, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, प्रयाग इंटरनेशनल, आईबीएल स्कूल, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, महिला सम्मेलन, युवा शक्ति मोर्चा, भारत विकास परिषद, वीर स्टूडियो, प्रारम्भ एक शुरुआत, हुमाना फाउंडेशन, आसरा फॉउंडेशन, कराटे कॉम्बित जिम, नई किरण सोसाइटी, निफ्फा, श्री श्याम सेवक मित्र मंडल, दशमेष अखाड़ा, लायनेस युथ क्लब, डिजिटल समय आदि का भी धन्यावद किया।