Raahgiri : रंगारंग माहौल में होगा राहगीरी का दोबारा आगाज

0
306
Raahgiri
Raahgiri Meeting
Aaj Samaj (आज समाज),Raahgiri, पानीपत: पानीपत में एक बार फिर राहगीरी का आगाज 30 जुलाई को होने जा रहा है। यह आगाज रंगारंग अंदाज में होगा, इसमें डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया खुद शिरकत करेंगे। इस दौरान डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। राहगीरी में जिला उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया के साथ-साथ एडीसी वीना हुड्डा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सोनी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी आम लोगों के साथ समय बिताएंगे।
  • 30 जुलाई को सुबह 6 बजे सेक्टर 25 में मित्तल मॉल के पास फिर से शुरू होगी राहगीरी
  • उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कोर टीम के साथ बैठक कर दिया अंतिम रूप

ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता करने पर बल दिया

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को लगे सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में राहगीरी कोर टीम के साथ बैठक कर होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता करने पर बल दिया। उन्होंने पानीपत वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस राहगिरी में पहुंचने की अपील की है। बैठक के दौरान उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने अलग-अलग आयोजन के संबंध में अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम के साथ-साथ लोग स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हों। इसी को ध्यान में रखकर राहगिरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना मुख्य मकसद हैं ताकि लोग स्वस्थ रहें।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, राहगीरी टीम के प्रमुख सदस्य राकेश तायल, संदीप जिंदल एडवोकेट, इरफान अली, शक्ति भारद्वाज, धनंजय सिंगला, संदेश कौशिक, अक्षय मिगलानी, दीपक गोयल, प्रदीप, राजेश गोयल, सिद्धार्थ,अंकुश, राजेश वर्मा, सौरभ अग्रवाल और दीपक सलूजा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान

यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

Connect With Us: Twitter Facebook