ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ की प्रेस वार्ता
14 साल लंबा चला इस गेंदबाज का करियर
R Ashwin Retirement (आज समाज), खेल डेस्क : कई साल तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले लेग स्पिनर रवि चंद्र अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी से यह उम्मीद क्रिकेट प्रेमियों ने कभी नहीं की थी कि वे इस तरह से सभी को चौंका देंगे। आर अश्विन की गेंदबाजी में अभी भी काफी धार थी और वे एशियन पिचों में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की रिटायरमेंट के बारे में सभी को जानकारी दी।
आर अश्विन ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 287 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लिए। वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अश्विन भारत के लिए 2011 से अब तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं। इस दौरान 37 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम है। वह टेस्ट मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 रन भी हैं। उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 116 मैचों में 707 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत के लिए अश्विन को 65 टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 72 विकेट झटके हैं। अश्विन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल थे।
आर अश्विन की गेंदबाजी की बात तो पूरी दुनिया करती है लेकिन इस खिलाड़ी ने कई बार शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में बुरी स्थिति से बाहर निकाला। इसी का नतीजा है कि अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 रन भी हैं। उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। अश्विन जब भी बैटिंग के लिए पिच पर उतरते थे तो क्रिकेट प्रेमियों को उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती थी।
ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…