ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ की प्रेस वार्ता
14 साल लंबा चला इस गेंदबाज का करियर
R Ashwin Retirement (आज समाज), खेल डेस्क : कई साल तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले लेग स्पिनर रवि चंद्र अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। भारत के इस हरफनमौला खिलाड़ी से यह उम्मीद क्रिकेट प्रेमियों ने कभी नहीं की थी कि वे इस तरह से सभी को चौंका देंगे। आर अश्विन की गेंदबाजी में अभी भी काफी धार थी और वे एशियन पिचों में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की रिटायरमेंट के बारे में सभी को जानकारी दी।
2010 में किया था डेब्यू
आर अश्विन ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 287 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लिए। वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
देश के लिए खेले 106 टेस्ट मैच
अश्विन भारत के लिए 2011 से अब तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं। इस दौरान 37 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम है। वह टेस्ट मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 रन भी हैं। उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
116 वनडे, 65 टी-20 खेले
वनडे क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 116 मैचों में 707 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत के लिए अश्विन को 65 टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 72 विकेट झटके हैं। अश्विन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल थे।
गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे टेस्ट बल्लेबाज
आर अश्विन की गेंदबाजी की बात तो पूरी दुनिया करती है लेकिन इस खिलाड़ी ने कई बार शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में बुरी स्थिति से बाहर निकाला। इसी का नतीजा है कि अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 रन भी हैं। उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। अश्विन जब भी बैटिंग के लिए पिच पर उतरते थे तो क्रिकेट प्रेमियों को उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती थी।
ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज