Quiz Competition : विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 

0
261
Quiz Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Quiz Competition, पानीपत :  तहसील कैंप, कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सुभाष सदन, टैगोर सदन, अशोका सदन, रमन सदन चारों सदनों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने बड़े ही शानदार तरीके से सभी राउंड्स में प्रश्नों के जवाब दिए। दूसरी कक्षा के ग्रुप में अशोका सदन व तीसरी से पांचवीं कक्षा के ग्रुप में टैगोर सदन प्रथम रहा। अध्यापिका अंजलि राणा ने क्विज प्रतियोगिता के महत्व को समझाते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है। मंच का संचालन अध्यापिका सोनिया व निशा ने किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विजेता सदन के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूरा स्टाफ मौजूद रहा।