Aaj Samaj (आज समाज),Quiz Competition,पानीपत: पानीपत नगर के सुप्रतिष्ठित संस्थान आई बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की संस्कृत विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्षा डॉ॰अंजलि के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें स्नातक के प्रायशः त्रिंशत् छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अजय गर्ग ने कहा कि संस्कृत की पुनः प्रतिष्ठा हेतु उसके गहन अध्ययन के साथ ही समय समय पर अर्जित ज्ञान का परीक्षण व मूल्यांकन भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा की महत्ता व आधुनिक युग में प्रासंगिकता समझाते हुए कहा कि भारतीय प्रतिष्ठा व संस्कृति की रक्षा,संपोषण व विकास के लिए इसी देवभाषा का अध्ययन ही सहायी होगा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अंजलि ने विद्यार्थियों को संस्कृत ग्रन्थों पर मनन करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रश्नों का विषय प्रमुखतः महाकवि कालिदास व उनकी विश्वप्रसिद्ध कृति अभिज्ञानशाकुन्तलम् रही। कार्यक्रम में डॉ सुनीता रानी, सहायक प्रोफ़ेसर, हिन्दी विभाग निर्णायक की भूमिका में रहीं। प्रतियोगिता में अलका प्रथम नीतू द्वितीय व देवी तृतीय पद पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।