Quiz Competition Organized प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षय और प्रदीप की टीम रही प्रथम

0
589
Quiz Competition Organized

Quiz Competition Organized प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षय और प्रदीप की टीम रही प्रथम

मनोज वर्मा, कैथल

Quiz Competition Organized : राजकीय महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की संयोकिा प्रो. सानिया ने बच्चों की प्रतियोगिता में भाग लेने की सराहना की। (Quiz Competition Organized) इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोडा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया(Quiz Competition Organized) और उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही युवाओं का मानसिक विकास होता है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो. मंजू, प्रो. पूजा, प्रो. देेवेन्द्र ने अहम योगदान दिया।

ये रहे परिणाम

अक्षय और प्रदीप की टीम प्रथम स्थान पर रही (Quiz Competition Organized) जबकि दूसरे स्थान पर प्रिया और स्नेहलता की टीम रही तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आशा और इश्तिा के साथ प्रिंसी और पूजा की टीम रही।

Read Also : Health Tips For Body सेहत बनाने के लिए ये परफेक्ट मौसम, हेल्थ टिप्स के साथ आज से करें शुरुआत

Read Also : Best Hair Style On Valentine Day अगर आप वैलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्ग ड्रेस या गाउन पहनने की सोच रहे है,तो जानिए इसे जुड़े बेस्ट हेयर स्टाइल

Connect With Us : TwitterFacebook