Sweep Activity: राजकीय महाविद्यालय सतनाली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
113
प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते एसडीएम संजीव कुमार।
प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते एसडीएम संजीव कुमार।
  • एसडीएम संजीव कुमार ने विजेताओं को किया सम्मानित

Aaj Samaj (आज समाज),Sweep Activity, सतनाली : भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य युवा मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इस बार लोकसभा चुनाव में युवा मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें। यह बात एसडीएम संजीव कुमार ने आज राजकीय महाविद्यालय सतनाली में चुनाव कार्यालय की ओर से आयोजित स्वीप कार्यक्रम के दौरान कही।

एसडीएम ने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रतिनिधि चुने। एक अच्छा प्रतिनिधि ही क्षेत्र का सही विकास करवा सकता है। उन्होंने कहा कि 25 मई को समय निकालकर सभी मतदाता इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग कर अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता यह न सोचे कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है।

कई बार एक वोट से ही हार जीत हो जाती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह बड़े बुजुर्गों व अपने आसपास के लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरुक कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।जिन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है तो वह 16 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं।

मतदान को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

इस मौके पर मतदान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को एसडीएम संजीव ने सम्मानित किया।

इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय सतनाली के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह, कानूनगो रामपाल, एसईपीओ प्रवीन कुमार, लिपिक सतीश कुमार के अलावा कॉलेज स्टाफ मौजूद था।

Connect With Us : Twitter Facebook