Questions raised on Mohina Singh’s long veil, actress gave these answers …मोहिना सिंह के लंबे घूंघट पर उठे सवाल, अभिनेत्री ने दिया ये जवाब…

0
822

नई दिल्ली। मोहिना सिंह मध्य प्रदेश के रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। वह टीवी कलाकार रह चुकी है और टीवी के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं। मोहिना ने 14 अक्टूबर, 2019 को हरिद्वार के रहने वाले सुयश रावत से विवाह किया। जिसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को बॉय-बॉय कर दिया। उनके पति उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे हैं। नए साल के मौके पर मोहिना ने अपनी शादी की फोटो शेयर की थी जिसमें उनका पूरा परिवार था। मोहिना ने इस फोटो को शेयर करते हुए फैन्स को न्यू ईयर विश किया था। लेकिन इस फोटो के शेयर करते ही एक यूजर ने मोहिना के घुंघट रखने पर सवाल उठा दिया। हालांकि अपने घूंघट को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने करारा जवाब दिया और लिखा कि क्रिश्चियन भी शादी के वक्त ऐसा करते हैं और मुस्लिम भी तो क्या वो सब अनपढ़ हैं। ये एक पुरानी राजपूत ट्रेडिशन है जिसे महिलाएं शादी के वक्त निभाती हैं। मुझे ऐसा करने का कोई प्रेशर नहीं था, लेकिन मेरा मन था कि मैं ऐसा करूं। इसके बाद उनके पति सुयश रावत ने भी उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, आपकी जानकारी एक आधे भरे गिलास जैसी है और आधी जानकारी हमेशा खतरनाक होती है। अगली बार से किसी चीज पर कुछ भी कमेंट करने से पहले उस बारे में जरूर जान लें।