Kapil Sharma Show की स्क्रिप्ट पर सवाल, सुमोना चक्रवर्ती ने खोले राज!

0
152
Kapil Sharma Show की स्क्रिप्ट पर सवाल, सुमोना चक्रवर्ती ने खोले राज!

आज समाज, नई दिल्ली: Kapil Sharma Show: टीवी पर राज करने के बाद, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहे हैं। जल्द ही वे अपने शो के तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के एक अभद्र सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गहरा गया है। यह विवाद समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़ा है और लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

यूजर्स ने कपिल शर्मा शो की क्लिप्स की साझा

इस विवाद के बढ़ने के बाद, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कपिल शर्मा शो की डबल मीनिंग वाली क्लिप्स शेयर कर रहे हैं। इसके चलते, कपिल शर्मा शो की स्क्रिप्ट को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं। इन अटकलों के बीच, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

सुमोना चक्रवर्ती ने खोले कपिल शर्मा शो के राज

हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने ‘स्मॉल टाउन्स बिग स्टोरीज’ को दिए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा शो से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि:

  • “मेरा अपना सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन कपिल शर्मा शो के लिए वह पर्याप्त नहीं था। इसके लिए मुझे एक्टिंग करनी पड़ती थी, जिसमें समय भी लगता था।”
  • उन्होंने यह भी बताया कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से थीं जो स्क्रिप्ट पढ़ते समय पेन और पेपर लेकर बैठती थीं और हर शब्द को हाइलाइट करती थीं जो उन्हें समझ नहीं आते थे।
  • सुमोना ने कहा, “मैं कपिल के डायलॉग्स को भी ध्यान से याद करती थी, क्योंकि कॉमेडी में टाइमिंग बहुत अहम होती है।”

कपिल शर्मा शो पूरी तरह स्क्रिप्टेड!

सुमोना ने खुलासा किया कि कपिल शर्मा शो पूरी तरह स्क्रिप्टेड होता है और इसमें सुधार या बदलाव की कोई अनुमति नहीं होती। सभी को दिए गए डायलॉग्स के अनुसार ही बोलना होता है ताकि एपिसोड की फ्लो बरकरार रहे।

वहीं, दूसरी तरफ ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में अपूर्वा मखीजा ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि समय रैना के शो के डायलॉग्स स्क्रिप्टेड नहीं थे। इस खुलासे के बाद यह बहस और भी तेज हो गई है कि क्या स्टैंड-अप कॉमेडी और स्क्रिप्टेड शोज़ के बीच की रेखा धुंधली हो रही है।

अब देखना होगा कि इस पूरे विवाद में आगे क्या मोड़ आता है और क्या कपिल शर्मा शो को लेकर उठे सवालों पर कोई आधिकारिक बयान सामने आता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!